देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना महामारी के चलते देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस महामारी से बचने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने सम्बोधन में कई बार 2 गज की दूरी का जिक्र कर चुके है, लेकिन भाजपा के लिए 2 गज की दूरी जरूरी नहीं है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण भाजपा के उत्तराखंड मुख्यालय में देखने को मिला, जहां सोशल डिस्टेसिंग का जमकर धज्जियां उड़ाई गयीए वह भी तब जबकि सत्तारूढ़ दल के मुखिया भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। भाजपा मुख्यालय में जिस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी, उसके बाद से कांग्रेस की ओर से यही सवाल उठ रहा है कि क्या इन पद भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
देश के साथ ही उत्तराखंड में भी कोराना के बढ़ते मामलों के देखते हुए जिला प्रशासन अनलाॅक टू में व्यवस्थाओं को सुधारने की दिशा में पुरजोर तरीके से लगा हुआ है। कोरोना से बचने को सोशल डिस्टेसिंग, मास्क सहित अन्य बचाव की जानकारियां लगातार आम जनमानस तक पहुंचायी जा रही है। सोशल डिस्टेसिंग को लेकर ही पिछले दिनों धरना-प्रदर्शन कर रहे कांगे्रसी कार्यकर्ताओं पर मुकदमें तक दर्ज किये गये। अब भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सोशल डिस्टेसिंग का जमकर मजाक बनाया गया। वह भी तब जबकि सत्तारूढ़ दल के मुखिया स्वयं वहां पर मौजूद थे। जानकारी के अनुसार आज भाजपा के प्रदेश कार्यालय में रूड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल व अन्य पार्षदों के भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम था। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की मौजूदगी में वहां पर उपस्थित मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वयं सभी से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की, लेकिन कुछ ही देर में मुख्यमंत्री की अपील व सोशल डिस्टेसिंग की कार्यकर्ताओं ने जमकर धज्जियां उड़ाई।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मेयर की घर वापिसी की खुशी में कोरोना के प्रोटोकोल को दरकिनार करते हुए न केवल ढोल-नगाड़ो व फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुए एक-दूसरे को गले तक लगाया, वहीं अधिकतर लोग बिना मास्क के कार्यक्रम में नजर आए। इस दौरान कार्यकर्ता खुद को निष्ठावान साबित करने के लिए एक-दूसरे को धक्का देते हुए भी दिखायी पड़े। इस बाबत जब मेयर गौरव गोयल से पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि रूड़की से करीब 42 लोग आए है, जबकि अनेकांे की संख्या में समर्थक यहां आना चाहते थे। हमने सभी से सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की अपील भी की, इसके बाद भी यदि अति उत्साह में कोई अनुशासनहीनता हुई है, तो उसके लिए वह माफी चाहते थे।
इधर, आज जिस तरह से भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी, उसने कांग्रेस को भी सरकार पर सवाल खड़े करने का मौका दे दिया है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने प्रदेश में इस महामारी के समय में भी दो-दो मानक तय कर रखे है। आज जिस तरह से भाजपा कार्यालय में ज्वाइनिंग कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में सोशल डिस्टेसिंग व उन सब आवश्यक सावधानियों व प्रोटोकाल का पालन नहीं हुआ, जो कोरोना के लड़ने के लिए आवश्यक है, उसका कही जिक्र तक नहीं है। जबकि हम बैलगाड़ी में चंद कदम क्या चल पड़े और कुछ लोग साथ आ गये, तो तुरंत मुकदमा कर दिया गया।