भाजपा : महानगर में हरेला सप्ताह 15 से

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी मंडल स्तर पर बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करेगी जिसकी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी। साथ ही भाजपा द्वारा महानगर में 15 से 22 जुलाई तक हरेला सप्ताह मनाया जाएगा। शनिवार को परेड ग्राउंड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने हरेला पर्व समेत आगामी कार्यक्रमों पर र्चचा की। महानगर अध्यक्ष गोयल ने कार्यकर्ताओं से 15 से 22 जुलाई हरेला सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर कम से कम 50 पेड़ लगाने का आह्वान किया। पौध रोपण अभियान में क्षेत्र के नागरिकों का सहयोग लेने पर जोर दिया ताकि पर्यावरण के प्रति समाज में जागरूकता लाई जा सके। महानगर अध्यक्ष ने काशीपुर बैठक में लिए गए निर्णयों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडलों में वष्ा से हुए नुकसान का आकलन करेंगे। अतिक्रमण अभियान के संबंध में मुख्यमंत्री को अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति से अवगत करायेंगे। 31 जुलाई तक सभी मंडलों की कार्यसमिति की बैठक आयोजित होगी। 22 जुलाई को रिस्पना टू ऋषिपर्णा अभियान में तीन लाख पौधे लगाने में पार्टी सहभागिता करेगी। 20 अगस्त से पांच सितंबर तक बूथ महा संपर्क अभियान चलाया जाएगा बैठक को महानगर महामंत्री आदित्य चौहान, पूर्णकालिक कार्यकर्ता प्रदीप सैनी, सुरेंद्र बिष्ट ने भी विचार व्यक्त किये। बैठक में संकल्प सुमन, बृजलेश गुप्ता, रतन सिंह चौहान, हरीश डोरा, राकेश कांबोज, माणिक निधि शर्मा, विशाल गुप्ता, चरण सिंह कंडारी, सुभाष बालियान और मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *