देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर आपत्तिजनक बयान और समाज में विष घोलने वाले बयान देने पर कांग्रेस ने पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
कांग्रेस ने डीजीपी को चैंपियन के बयान के वीडियो फुटेज, प्रिंट मीडिया में प्रकाशित समाचारों की प्रतियां सौंपी और कहा कि चै¨पयन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 क, 295 और 295क के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। सोमवार को प्रदेश कांगेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रतियां राष्ट्रपति व राज्यपाल को भी भेजी गई हैं। कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में कहा कि 16 अप्रैल को कुंवर प्रणव चैंपियन ने प्रेस कांफ्रेंस कर देश की आजादी के जनक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को षडयंत्रकारी, हिंदू मुस्लिम के बीच बांटो और राज करो की मानसिकता वाले व गद्दार जैसे शब्दों से संबोधित किया।
उन्होंने अपने विधायक होने की मर्यादा का भी उल्लंघन करते हुए देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बारे में झूठा व मिया पल्राप किया। उन्हें अकर्मण्य व्यक्ति बताया और झूठा आरोप लगाया कि उनके कपड़े पेरिस से धुलकर आते थे। चैंपियन यही नहीं रुके और उन्होंने पं. नेहरू के विरुद्ध अन्य महिलाओं के साथ अनैतिक संबंधों के भी झूठे आरोप लगाए। चैंपियन ने समाज में वैमनस्य व घृणा फैलाने के लिए भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम लिया और कहा कि महात्मा गांधी की जगह अंबेडकर को राष्ट्रपिता घोषित किया जाना चाहिए। कांग्रेस ने कहा कि महात्मा गांधी और अंबेडकर दोनों कांग्रेस के लिए पूजनीय हैं और इसी कारण सभी उन्हें बाबा साहेब (पिता) कहते हैं। चैंपियन ने मात्र देश के दो पूजनीय व्यक्तियों के बहाने समाज के दो समुदायों की बीच तनाव पैदा करने की कोशिश की है जो कि आईपीसी के तहत दंडनीय अपराध है।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्षलाल चंद शर्मा, गौरव चौधरी, परवादून एवं पछुवादून अध्यक्ष संजय किशोर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव दीप वोहरा, सदस्य राजेश शर्मा, सचिन थापा पार्षद, डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ. विजेन्द्र पाल सिह, रजत अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता शोभा राम, बीरेन्द्र सिंह, नागेंद्र रतूड़ी, लाखीराम विजल्वाण एवं मानवेन्द्र सिह आदि सम्मिलित थे।