देहरादून। भाजपा ने महंगाई को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तथा लोकसभा के प्रत्याशी प्रीतम सिंह के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में महंगाई चरम पर है। भाजपा नेता व टिहरी लोकसभा के मीडिया सह प्रभारी गिरिराज उनियाल ने कहा कि क्या कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह 2014 से पहले यूपीए सरकार के कार्यकाल को भूल गए हैं । जब हर सामान की कीमत आसमान छू रही थी । कालाबजारी महंगाई, और भ्रष्टाचार का चारों ओर बोलबाला था । दालों की कीमतें 200 से 300 तक बिक रही थी । गैस की भारी किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ रहा था । उनियाल ने कहा प्रीतम सिंह को महंगाई पर बोलने का कोई हक नहीं है। मोदी सरकार के आते ही महंगाई पर रोक लगी । जो दालें 250 से 300रु बिक रही थी। वे आज 50 से 120 तक आसानी से बाजार में मिल रही है । लोगों को गैस की किल्लत का सामना भी नहीं करना पड़ रहा है । मोदी सरकार में जनता को अच्छे दिन देखने को मिल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के बुरे दिन चल रहे हैं । प्रीतम सिंह को पहले बाजार का भाव पता करना चाहिए और फिर अपनी बयानबाजी करनी चाहिए। यूपीए सरकार की तुलना में मोदी सरकार की में महंगाई में भारी कमी आई है। इस तरह की झूठी बयानबाजी से उनको बचना चाहिए। इस तरह के झूठ बोलकर वे अपनी किरकिरी करवा रहे हैं क्योंकि जनता अब कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार है।