देहरादून। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से पहले भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बलराज पासी को आजीवन सहयोग निधि प्रमुख, अजेंद्र अजय को मीडिया संपर्क विभाग प्रमुख, विशम्बर दत्त बजाज को प्रचार साहित्य निर्माण विभाग प्रमुख, भुवन जोशी को आईटी, वेबसाइट एवं सोशल मीडिया विभाग प्रमुख और सह प्रमुख शेखर वर्मा, कमल जिंदल को व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक और सह संयोजक माधव प्रसाद सेमवाल और प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जेसी जैन और सह संयोजक मुनीश कुमार सैनी को मनोनीत किया गया है।