देहरादून। राज्य के शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने भाजपा और काग्रेस दोनो को आडे़ हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार विकास, शिक्षा, स्वस्थ्य और सड़को आदि के लिये पैसो का रोना रो रही है वही दूसरी ओर हफ्ते भर का सत्र मात्र दो दिन मे ही निपटा कर करोड़ो रूपये खर्च कर दिये।
प्रदेश शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि मंत्री व नेतागण और अधिकारी सड़क मार्ग का सफर छोड़ रोज हवाई यात्रा करते दिख रहे है। और जब काम करने कि बारी आई तो हफ्ते भर के सत्र को दो दिन में निपटा कर अपना जिम्मेदारी खत्म कर लिया। ये जनता के साथ धोखा हो रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी ने भी चुप्पी साध रखी है। भाजपा सरकार तमाशा कर रही और कांग्रेस मौन धारण कर तमाशा देख रही है। प्रदेश के मुद्दों को आगे कोन ले जाएगा यह अब सोचनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़को कि हालत काफी खराब है, स्कुलो में अध्यापक नहीं है, अस्पताल में डाॅक्टर और दवाई की कमी है। वही जब इन सब मुद्दों पर समाधान करने का वक्त आया तब अपनी पीठ जनता को दिखा कर हफ्ते भर के सत्र को मात्र दो दिन में निपटा कर ठेंगा दिखा दी।