अल्मोड़ा। प्रदेश की भाजपा सरकार को अब पार्टी के सांसद ने कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि मानकों से हटकर नगर निकायों का परिसीमन हुआ है। वे मुख्यमंत्री से नए सिरे से परिसीमन के लिए वार्ता करेंगे।
विधायक प्रणव चैंपियन के मामले को लेकर असहज दिख रही प्रदेश की भाजपा सरकार को अब पार्टी के नैनीताल क्षेत्र के सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने नगर निकायों के परिसीमन पर कठघरे में खड़ा किया है। पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि नगर पालिका के परिसीमन में कुछ कमियां रह गई हैं। प्रस्तावित गांवों में से कुछ गांवों को छोडऩे का सरकार का निर्णय ठीक नहीं रहा। मानकों से हटकर परिसीमन हुआ है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता कोश्यारी ने कहा कि वह पहले से विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य को नगरीकृत करने के हिमायती रहे हैं। लेकिन वर्तमान सरकार ने परिसीमन मानकों के आधार पर नहीं किया। वे मुख्यमंत्री से नए सिरे से परिसीमन के लिए वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार भय और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने के अपने दावे को प्राथमिकता से पूरा कर रही हैं।