आयुध निर्माणी की प्लेटिन जुबली के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित
देहरादून। आयुध निर्माणी देहरादून अपने 75वें साल को प्लेटिनम जुबली बर्ष के रूप मंे मना रहा है। इस अवसर पर मंगलवार को यहां एक समारोह का आयोजन किया गया। सुबह आयुध पैदल मार्च ़(वाक फार आर्डनेन्स फैक्ट्री), तत्पश्चात निर्माणी प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
समारोह का मुख्य आयोजन आयुध निर्माणी में किया गया, इस समारोह के मुख्य अतिथि आयुध निर्माणी बोर्ड के सदस्य चन्द्र शेखर विश्वकर्मा थे। इस दौरान अपने सम्बोधन में श्री विश्वकर्मा ने कहा कि भारतीय आयुध निर्माणियां भारतीय सेना की ताकत हैं, बडे सौभाग्य की बात है कि आज ही के दिन गन कैरित फैक्ट्री जबलपुर भारतीय सेना को धनुष तोप सौंप रही है और आयुध निर्माणी देहरादून अपना प्लेटिनम जुबली समारोह मना रही है। इस तोप के निर्माण में आयुध निर्माणी देहरादून की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि इसके पूरे साईटिंग सिस्टम यहीं तैयार किए गये हैं और इस उच्च गुणवत्ता की तोप के निर्माण में जो भी आप्टीकल यूनिट लगी हैं यहां बनाए गये हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आज प्रतियोगिता का युग है और हमें हर परिस्थिति का सामना करने की क्षमता विकसित करनी होगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने आप को और अधिक सबल और सक्षम बनाना है ताकि आने वाले दिनों में हमारी ग्रोथ सही रहे। आज हमें प्रतियोगिता को देखते हुए आध्ुानिक तकनीक को अपनाना होगा।
इस अवसर पर निर्माणी के वरिष्ठ महाप्रबंधक डीएम पुरी ने कहा कि आयुध निर्माणी देहरादून में हर तरह के यंत्र बनाने की क्षमता है और हम यहां ऐसे यंत्र बनाते हैं जो कि भारतीय सेना के लिए आंख का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां के कर्मचारियों की कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि हम अपने तारगेट समय से पूरा करते हैं। हम भविष्य में यह प्रयास करें कि अधिक से काम करें ताकि हमारे हाथों का काम किसी और को न जाए। उन्होंने कहा कि हमारा 75 साल का सफर अच्छा रहा और यह सफर ऐसे ही अच्छी तरह से सौ सालों तक जाए। इस दौरान निर्माणी परिसर में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इसमें निर्माणी कर्मचारियों ने अपनी सुन्दर प्रस्तुतियां दी। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर विधिवत रूप से किया।
आयुध पैदल मार्च का शुभारम्भ आयुध निर्माणी के वरिष्ठ महाप्रबंधक डीएम पुरी ने झण्डा दिखाकर किया। यह निर्माणी के मुख्य द्वार से शुरू होकर दुल्हनी नदी, ओएफ इस्टेट होते हुए वापस निर्माणी में आकर समाप्त हुयी। इसके पश्चात निर्माणी की प्लेटिनम जुबली के उपलक्ष में बनाए गये जुबली पार्क में वरिष्ठ महाप्रबंधक ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सदेश देते हुए निर्माणी कर्मचारियों का आह्वान किया कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए अपने आस पास की धरती को हरा भरा रखें।