भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दियें गये समयबद्व कार्यक्रम के तहत कार्य पूर्ण करने के निर्देश

देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दियें गये समयबद्व कार्यक्रम के तहत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड गुरूवार को सचिवालय सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 की प्रारम्भिक तैयारियों से संबंधित बैठक  की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्य सचिव ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड से दिशा निर्देश प्राप्त किए जा सकते हैं। निर्वाचन में लगाये जाने वाले होमगार्ड के मानदेय तथा भोजन आदि हेतु बजट व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश उनके द्वारा दिये गये।
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने प्रदेश की सीमाओं से लगे राज्यों हिमाचल प्रदेश, व उत्तरप्रदेश के साथ समन्वय बैठक व पुलिस जवानों की ट्रेनिंग निर्धारित समय पर कराने की अपेक्षा की। पुलिस महानिदेशक श्री अनिल रतूड़ी ने आई.जी. लाॅ एण्ड आॅर्डर दीपम सेठ को इस संबंध में शीध्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्वाचन में वांछित होमगार्डो के मानदेय आदि से सम्बन्धित विभाग द्वारा भेजे गये प्रस्तावित बजट का प्राविधान शीघ्र कराने की अपेक्षा की गयी, उन्होंने बताया कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में वांछित अतिरिक्त 12,000 होमगार्ड जवानों के लिए राजस्थान, हिमाचल एवं उत्तरप्रदेश से वार्ता की जा चुकी है। उन्होंने निर्धारित स्ट्राॅग रूम की सूची पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की, ताकि उसका पूर्व से ही निरीक्षण करा लिया जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आबकारी आयुक्त को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार दैनिक/साप्ताहिक लिक्वर माॅनिटिरिंग करने की जानकारी दी। उन्होंने ऊर्जा विभाग को निर्वाचन के दौरान राज्य के सम्पूर्ण क्षेत्र में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के साथ-साथ समस्त मतदेय स्थलों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।पेयजल विभाग को राज्य के सम्पूर्ण क्षेत्र व मतदेय स्थलों में निर्वाचन के दौरान पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गए। ग्राम्य विकास विभाग को प्रदेश की समस्त स्वंय सेवी संस्थाओं, महिला मंगल दलों के माध्यम से मतदाता जागरूकता सहभागिता कराने के निर्देश दिये गये। आईटी विभाग को निर्वाचन के दौरान सम्पूर्ण क्षेत्र में इन्टरनेट एवं संचार सुविधा बनाये रखने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड और टी.एस.पी. के साथ निरन्तर समन्वय एवं अनुश्रवण रखने के लिए कहा गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा निर्वाचन एवं मतदाता से संबन्धी जानकारी हेतु प्रत्येक जनपद में 1950 नम्बर स्थापित किये गये हंै। बैठक में निर्वाचन व्यय लेखों एवं निर्वाचन के दौरान अनाधिकृत जब्तियों एवं लेन-देन पर सतत निगरानी रखने के सम्बन्ध में भी चर्चा हुयी।
शिक्षा विभाग को मतदेय स्थल संबंधी भवनों की स्थिति एवं न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं उनमें पेयजल, विद्युत, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर की स्थिति के साथ-साथ कतिपय क्षतिग्रस्त भवनों की खिड़की, दरवाजे आदि की मरम्मत करवाते हुए निर्वाचन के लिए संबंधित भवन को उपयोगी दशा में तैयार रखने के निर्देश दिए गए।
लोक निर्माण विभाग को लोक सभा निर्वाचन के दौरान सभी राजमार्ग/सम्पर्क मार्गो को यातायात के लिए सुचारू बनाये रखने के साथ-साथ कदाचित मार्गो के अवरूद्व होने की दशा में उन्हें आवागमन हेतु खुलवाये जाने के लिए आकस्मिक प्लान तैयार रखने को कहा गया।
चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन के दौरान विभिन्न चरणों में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं सहित मेडिकल टीम तैनात रखी जाए, निर्वाचन के दौरान मतदान पार्टियों को विभिन्न महत्वपूर्ण औषधियों से संबंधित फस्र्ट एडबाॅक्स उपलब्ध कराए जाएं व निर्वाचन ड्यूटी के दौरान आकस्मिक अस्वस्थता पर ऐसे किसी भी कार्मिको को राज्य के किसी भी शासकीय एवं प्राईवेट अस्पतालों में त्वरित निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
वन विभाग को वन विभाग से संबंधित विभिन्न सड़क मार्गो को निर्वाचन के दौरान आवागमन हेतु सुचारू बनाये रखने के साथ-साथ कदाचित शैडो एरिया में संचार व्यवस्था के लिए विभागीय वायरलैस सैट उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।
समाज कल्याण को निर्वाचन के दृष्टिगत समय‘-समय पर जारी निर्देशों के क्रम में दिव्यांग मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने व मतदान दिवस को दिव्यांग मतदाताओं को मतदेय स्थल तक पहुचाने कीे वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
अभिलेख अधिकारी, सशस्त्र सेवा को मतदाता सूची के अन्तिम भाग में सर्विस मतदाताओं के नाम दर्ज किये जाने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने एवं ई.टी.पी.बी.एस. के माध्यम से डाक मतपत्र के संबंध में अवगत कराया। कमाडेंट/प्रभारी, एनसीसी एवं एनएसएस से SVEEP   के अन्तर्गत मतदाता हेतु जागरूक करने के संबंध में एनसीसी एवं एनएसएस के कैडटों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने एवं मतदाता दिवस को कैडटों से दिव्यांग मतदाताओं की सहायता किये जाने की अपेक्षा की गई।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी, प्रमुख सचिव श्री आनन्द वर्द्धन, महानिदेशक लाॅ एंड आॅर्डर श्री अशोक कुमार, आई.जी. लाॅ एंड आॅर्डर श्री दीपम सेठ, सचिव श्री हरबंश सिंह चुघ, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री वी.षणमुगम, सचिव ग्राम्य विकास श्री हरि चन्द्र सेमवाल, आयुक्त आबकारी श्री दीपेन्द्र कुमार चैधरी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *