रूद्रपुर। जनपद के प्रभारी/प्रदेश के वित्त, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री प्रकाश पंत अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत 27 अगस्त दिन रविवार को प्रातः 07 बजे पिथौरागढ से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे खटीमा पहुंचेंगे। खटीमा मे मंत्री द्वारा थारू विकास भवन, खटीमा मे बनवासी/जनजाति समाज के सम्मेलन मे प्रतिभाग कर 1.30 बजे खटीमा से सितारगंज को प्रस्थान करेंगे, मण्डी गेस्ट हाउस सितारगंज मे अल्प विश्राम के बाद हल्द्वानी को प्रस्थान करंगे।