मतगणना हाॅल में अलाउ नही किया जायेगा मोबाईल : जिलाधिकारी

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)।  जिलाधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के तहत् ईवीएम-वीवीपैट, ईटीपीबीएस एवं डाक मतपत्रों की मतगणना के दौरान मतगणना स्टाफ के साथ सभी राजनीतिक प्रतिनिधियों का बेहतर समन्वय  बनाये रखने और भारत निर्वाचन आयोग के अद्यतन दिशा-निर्देशों का अनुपालन करवाने के सम्बन्ध में 01-टिहरी गढवाल लोकसभा क्षेत्र के समस्त अभ्यर्थी एवं मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में सभी राजनैतिक दलों को पोस्टल बैलट, ईटीपीबीएस, ईवीएम और वीवीपैट की मतगणना की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।
जिला पंचायतीराज अधिकारी एम.जफर खान ने पोस्टल बैलट और ईटीपीबीएस के तहत् प्राप्त मतपत्रों के निर्वाचन मानक के अनुसार स्वीकृत अथवा रद्द होने के विभिन्न कारणों को बताया। विभागाध्यक्ष पित्थुवाला पाॅलिटैक्निक कालेज अभितेष चन्द्र मोहन ने कहा कि इसबार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सर्विस वोटर हेतु विशेष प्रक्रिया अमल में लायी गयी है, उसका नाम ईटीपीबीएस है। यह एक कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया है, जिसमें आॅनलाइन माध्यम से जारी व प्राप्त हुए पोस्टल बैलेट का क्यू.आर कोड स्कैन करते हएु सत्यापन किया जाता है। सत्यापन की यह प्रक्रिया प्री-काउन्टिंग के चरण में सम्पादित की जायेगी। सेवायोजन अधिकारी प्रवीन गोस्वामी ने ईवीएम और वीवीपैट की मतगणना की प्रक्रिया तथा इस सम्बन्ध में आयोग के अद्यतन दिशा-निर्देशों को साझा किया।
जिलाधिकारी ने पोस्टल बैलट, इटीपीबीएस एवं ईवीएम और वीवीपैट मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया  को संक्षेप में पुनः बताते हुए उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को मतगणना हेतु की गयी सम्पूर्ण व्यवस्थाओं और मतगणना के दौरान अनुपालन करने योग्य जरूरी बातों को साझा किया गया। उन्होंने कहा कि पहले चरण  में प्री-काउन्टिंग के अन्तर्गत स्कैनिंग के माध्यम से इटीपीबीएस का सत्यापन किया जायेगा। दूसरे चरण में इटीपीबीएस और पोस्टल बैलेट की मतगणना की जायेगी तथा तीसरे चरण की मतगणना में ईवीएम और वीवीपैट की मतगणना का कार्य किया जायेगा, अन्त में जरूरी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए मतगणना का कार्य अन्तिम रूप से पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के नये दिशा-निर्देशों का सभी को अनुपालन करना अनिवार्य है। उन्होंने निर्वाचन में प्रतिभाग कर रहे सभी उम्मीदवारों एवं समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि सभी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पूर्ण मतगणना स्थल पर तथा मतगणना हाॅल के भीतर-बाहर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं बनाये रखने में सभी अपना सहयोग प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि मतगणना हाॅल में किसी भी दशा में मोबाईल अलाउ नही किया जायेगा और मोबाईल को कलेक्शन सेन्टर पर जमा कर दे। इसके अतिरिक्त मतगणना हाॅल में किसी भी तरह की नारेबाजी प्रतिबन्धित रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस राजनीतिक पार्टी ने मतगणना के दौरान तैनात करने वाले एजेंटो इत्यादि की सूची अभी तक नही भेजी है, वे तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को सूची प्रेषित कर दें। उन्होंने कहा कि सभी एजेन्ट्स/प्रतिनिधि अपना आई कार्ड साथ रखें। जलपान इत्यादि के लिए मतगणना स्थल के पास ही कैन्टिन की व्यवस्था रहेगी, जहां पर जलपान किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि आगामी 17 मई को प्रातः 12 बजे स्पोर्टस कालेज में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईटीपीबीएस (इलैक्ट्रानिक ट्रांस्मिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम) प्रक्रिया का डेमो दिया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत ने इस दौरान सर्विस मतदाताओं एवं मतदान कार्मिकों को उपलब्ध कराये गये डाक मतपत्रों का विवरण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अवगत कराया कि 15 मई 2019 तक 12329 सर्विस मतदाताओं के कुल 8345 मतपत्र डाक द्वारा प्राप्त हुए, जिसमें अवशेष डाक मतपत्रों की संख्या 3984 है। इसके अतिरिक्त मतदान में लगे कार्मिकों (मतदान कार्मिक, सुरक्षाकर्मी, ड्राईवर एवं हेल्पर सहित) 7455 जारी किये गये डाक मतपत्रों के मुकाबले 15 मई तक कुल 6511 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं और 944 डाक मतपत्र अवशेष हैं।
इस अवसर पर बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत सहित भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस, बहुजन समाजवादी पार्टी, भाकपा, माकपा सहित क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि  एवं निर्दलीय प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *