गोपेश्वर। मतदान के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने को लेकर तमाम तरह की कोशिशे की जा रही है। इसी के तहत चमोली की जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एक अनूटी पहल की। जिलाधिकारी ने हाथों में मेंहदी लगा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया।
दरअसल स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र में मेंहदी प्रतियोगिता व फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। मेंहदी प्रतियोगिता में स्वयं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति भदौरिया मौजूद रही। इस दौरान उन्होंने स्वयं अपने हाथों में मेंहदी लगाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।