देहरादून। राशन की दुकानों पर मशीनों और सज्जा के लिए प्रदेश सरकार ने कुल छह करोड़ Rs की राशि स्वीकृत की है। उसमें से सोमवार को एक करोड़ की राशि रिलीज कर दी गयी है। प्रमुख सचिव आनंद बर्धन ने आयुक्त खाद्य नागरिक आपूत्तर्ि एवं उपभोक्ता मामले को जारी स्वीकृति आदेश में वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक में पीओएस और वेइंग मशीन के क्रय एवं स्थापना के लिए एक करोड़ रुपये की राशि रिलीज कर दी है। यह स्वीकृति मशीनें और सज्जा में पीओएस और वेइंग मशीन के क्रय एवं स्थापना के लिए राज्य के सभी जनपदों (जनपद चंपावत को छोड़कर) विभाग के रेलहैड, बेस, ब्लॉक स्तरीय और आंतरिक गोदामों में धर्मकांटे लगाये जाने के लिए जारी की गई है।