देहरादून। देश में लगातार आसमान छू रही महंगाई और पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बेतहाशा बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस सोमवार को बंद करेगी। शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने देश में बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है क्योंकि वह पेट्रोल व डीजल पर भारी कर लगा रही है। वहीं दूसरे देशों को अपने देश की आधी कीमत पर पेट्रोल डीजल बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत यूपीए गठबंधन की सरकार के समय भाजपा नेताओं ने देश भर में यह संदेश दिया था कि कांग्रेस के कारण महंगाई चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने 2014 के चुनावों से पहल बड़े-बड़े दावे किए। बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार के जुमलों के वीडियो आज भी देखे जा सकते हैं। लेकिन आज जव वे सत्ता में हैं तो महंगाई पर उनकी जुबान नहीं खुल रही। हालात बद से बदतर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में पेट्रोल पर 9.2 रुपये और डीजल पर 3.34 रुपये प्रति लीटर एक्साइज डय़ूटी थी लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे कई गुना बढ़ा दिया है। मोदी सरकार पेट्रोल पर 19.48 रुपये और डीजल पर 15.33 रुपये प्रति लीटर एक्साइज डय़ूटी वसूल रही है। उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह है कि पड़ोसी पकिस्तान ने हाल में ही पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करके वहां पेट्रोल , डीजल के दाम घटा दिए हैं लेकिन अपने देश की सरकार को आम जनता की सुध नहीं है।