देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने अवगत कराया है कि शहरी विकास विभाग द्वारा पालिका केन्द्रीकृत सेवा के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। महंगाई भत्ते में यह वृद्धि 1 जनवरी, 2019 से अनुमन्य होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत से बढाकर 12 प्रतिशत किया गया है और इस सम्बन्ध में होने वाले व्यय का भुगतान पालिका केन्द्रीयित सेवा पेंशन निधि से किया जायेगा।