महंत इन्दिरेश अस्पताल में खुला आईवीएफ सेंटर

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की अत्याधुनिक सेवाओं के साथ विश्वस्तरीय सेवाओं से युक्त आईवीएफ सेंटर की सेवाएं भी जुड़ गई हैं। उत्तराखण्ड व पड़ोसी राज्यों से श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले निसंतान दम्पत्तियों को आईवीएफ तकनीक की सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
ऐसे दंपत्ति जो संतान प्राप्ति की आस खो चुके हैं, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम माॅर्डन आईवीएफ सेंटर में उन दम्पत्तियों के लिए संतान प्राप्ति का विश्वस्तरीय उपचार उपलब्ध कराईएगी। यह बात श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ विनय राय, अपर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ वी0के0 बिहारी, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ विनीता गुप्ता, वरिष्ठ स्त्री एवम् प्रसूति रोग विशेषज्ञा डाॅ अर्चना टण्डन, महंत इन्दिरेश अस्पताल आईवीएफ सेंटर की इंचार्ज डाॅ दीप्ती शर्मा, एम्ब्रयोलाॅजिस्ट अजीत शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
चिकित्सा अधीक्षक डाॅ राय ने जानकारी दी कि विगत कुछ वर्षों में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने कई विश्वस्तरीय सेवाएं उत्तराखण्ड की सेवा में समर्पित की हैं। इस कड़ी में अब महंत इन्दिरेश अस्पताल का आईवीएफ सेंटर सभी वल्र्ड क्लास सुविधाओं के साथ आम जन की सेवा के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में आईवीएफ का उपचार अन्य अस्पतालों की तुलना में रियायती दरों पर उपलब्ध कराया गया है। यदि मेट्रो शहरों के अस्पतालों की दर से तुलना करें, तो हमारे यहां पर आईवीएफ उपचार की दर बहुत रियायती है।
स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग की प्रमुख डाॅ विनीता गुप्ता ने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग के डाॅक्टरों की टीम व आईवीएफ सेंटर की टीम मिलकर निसंतान दम्पत्तियों के उपचार में सहयोगी के रूप में कार्य करेगी। दोनों टीमों के अनुभव का अधिक से अधिक फायदा रोगियों को बेहतर उपचार के रूप में मिलेगा।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की आईवीएफ सेंटर इंचार्ज डाॅ दीप्ती शर्मा (एमएस, स्त्री एवम् प्रसूति विभाग, एफएनबी, रिप्रोडक्टिव मेडिसिन) ने जानकारी दी कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में TESA/PESA+ICSI सहित कई अत्याधुनिक तकनीकों के साथ आईवीएफ उपचार किया जा रहा है। उन्होनंे जानकारी दी कि महंत इन्दिरेश अस्पताल में हम इस निसंतान दम्पत्त्यिों के उपचार के लिए आईवीएफ तकनीक सहित कई आत्याधुनिक तकनीकों के साथ इनफर्टिलिटी का उपचार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *