महाकुंभ मेला 2021: कार्यों को पूर्ण निष्ठा, लगन व अनुशासन से करें: अमिताभ

समीक्षा बैठक में दिए गए होमगार्डों को दिशा निर्देश हरिद्वार/देहरादून,( गढ़वाल का विकास न्यूज)। डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उत्तराखंड श्री अमिताभ श्रीवास्तव ने बुधवार को मेला नियंत्रण भवन में कुम्भ मेले में होमगार्ड्स विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं होमगार्ड्स ड्यूटी की समीक्षा की। डिप्टी कमांडेंट अमिताभ श्रीवास्तव ने सभी को कुम्भ मेला ड्यूटी की गंभीरता एवं तात्कालिक आवश्यकता के दृष्टिगत संबंधित कार्यों को पूर्ण निष्ठा, लगन और अनुशासन के साथ करने के निर्देश दिए गए। अपेक्षित ड्यूटी स्थलों पर पूर्व निर्धारित संख्या में होमगार्ड्स को उत्कृष्ट टर्न-आउट में उपस्थित रहने के लिये निर्देशित किया गया। उन्होंने आवंटित बजट को नियमानुसार आवश्यतानुसार समय से खर्च करने को कहा गया। यह भी निर्देशित किया कि होमगार्ड्स ड्यूटी का नियमित एवं सघन पर्यवेक्षक करने के साथ-साथ होमगार्ड्स की सुख सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाए। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता की घटना प्रकाश में नही आनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मेला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा दिये गए आदेशों का समय से अनुपालन किया जाए। बैठक में मण्डलीय कमाण्डेन्ट गढ़वाल श्री गौतम कुमार, होमगार्ड्स नोडल अधिकारी डॉ0 राहुल सचान, प्रशिक्षु जिला कमाण्डेन्ट श्री नितिन काकरेवाल व श्री निर्मल जोशी, वैतनिक निरीक्षक चंद्र किशोर व एम0पी0मैथानी तथा उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के अन्य होमगार्ड्स कार्मिक मौजूद थे। इसके बाद श्री अमिताभ ने लालजीवाला हरिद्वार में कुम्भ मेला होमगार्ड्स लाइन का निरीक्षण किया गया। यहां भारी संख्या में उपस्थित होमगार्ड्स अधिकारियों एवं जवानों का सम्मेलन लिया गया। होमगार्ड्स द्वारा इस मौके पर उठाई गई समस्याओं एवं सुझावों को होमगार्ड्स नोडल अधिकारी डॉ0 राहुल सचान को समय से प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश मौके पर अमिताभ ने दिए। विशेष रूप से होमगार्ड्स के रहने, पीने के लिए साफ पानी, टॉयलेट, साफ-सफाई और भोजन की अपेक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अमिताभ ने सभी को निर्देशित किया गया। स्वच्छ एवं गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए मैस इंचार्ज को निर्देशित किया। साथ ही सभी उपस्थिति होमगार्ड्स अधिकारियों, कार्मिकों एवं जवानों की हौसलाअफजाई की गई एवं कुम्भ मेला ड्यूटी के लिए शुभकामनाएं दी गयीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *