देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान करने के लिए आज रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ के नेतृत्व में जनसंपर्क किया।
उन्होंने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल है देश की जनता ने मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। उत्तराखंड की जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करने जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि सभी मतदाता समय पर मतदान करें। मंडल अध्यक्ष सतेंद्र नेगी ने कहा कि लोग अभी भी गैस की लाइनों को नहीं भूल पाए हैं । जनसंपर्क अभियान के दौरान सुशील रावत राकेश पंडित उपेंद्र ढौंडियाल , विमल उनियाल, संजीव मल्होत्रा ,पार्षद कमली भटट, पूर्व पार्षद नीचे भटक राजेंद्र भाई संतोष बलूनी इमरानुउद्दीन सिद्दीकी आदि शामिल रहे।
दूसरी ओर कैंट विधानसभा क्षेत्र के कौलागढ़ में विधायक हरबंस कपूर के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जनसंपर्क में विनोद शर्मा, महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, उदय सिंह, पंडित हरीश, राजेंद्र सोम, बबलू बंसल, संतोष , रितु मित्रा आदि शामिल रहे।
मसूरी विधानसभा में विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चला कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की। इस दौरान यूथ कांग्रेस तथा एन एस यू आई के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल, विजय रमोला अनिल गोदियाल, सुनील रतूड़ी, राकेश रावत, पुष्पा पडियार, नर्मदा नेगी ,तिलोक राणा, दिनेश पवार ,आशुतोष कोठारी, धर्मपाल पवार ,अजय भंडारी आदि मौजूद रहे ।
कांग्रेस से ज्यादा नफरत किसी ने नहीं फैलाई : शादाब शम्स
कांग्रेस आज भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगा रही है। इससे पहले वह अपने गिरेबान में झांक लेती तो अच्छा रहता । पूरी दुनिया जानती है कि कांग्रेस कि फैलाई नफरत के कारण अखंड भारत का विभाजन हुआ है जिसके घातक परिणाम आज देश की जनता भुगत रही है। भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शादाब शम्स ने कहा है कि देश में जितनी नफरत कांग्रेस ने फैलाई है ,उतनी किसी पार्टी ने नहीं । कांग्रेस की शासन में देश के विभिन्न राज्यों में जितने दंगे हुए हैं। उनके पीछे कांग्रेस की साजिश रही है । देश के अल्पसंख्यक वर्ग के मन में अज्ञात भय भर दिया था। जिसका खामियाजा आज अल्पसंख्यक समुदाय भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि यदि अभी भी कांग्रेस ने समाज में फूट डालने की नीति नहीं छोड़ी तो निकट भविष्य में कांग्रेस का पतन होना निश्चित है ।