महारानी राज्य लक्ष्मी शाह के जनसंपर्क अभियान में उमड़ा जनसैलाब

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी की टिहरी लोकसभा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ने विभिन्न गांव और कस्बों में जनसंपर्क अभियान चलाया।  जिसमें अपार जनसमूह उमड़ पड़ा । जनसंपर्क अभियान के दौरान महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ने लोगों से कहा कि वह हमेशा जनता की सुख दुख में साथ रही हैं और विकास कार्यों के प्रति  तत्पर रही हैं । महारानी ने जनता के अपार समर्थन की सराहना की और टिहरी लोकसभा से एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने की अपील की । जनसंपर्क अभियान के दौरान टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों को देखते हुए टिहरी लोकसभा क्षेत्र की जनता भारतीय जनता पार्टी को अपना अमूल्य वोट देकर विजय बनायेंगे ।जिला अध्यक्ष संजय नेगी ने कहा संगठन के अथक प्रयास के बलबूते भाजपा की जीत का सपना साकार होगा।  जनसंपर्क अभियान के दौरान जीतराम भटट, अनसूया प्रसाद नौटियाल, रागिनी भट्ट ,नर्मदा नेगी, उदय रावत,  सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे । वहीं दूसरी ओर देहरादून की रिंग रोड में मेयर सुनील उनियाल गामा, ब्रिजभूषण गैरोला, सुभाष बड़थ्वाल, रवि गोसाई जगदीश सेमवाल पवन सकलानी आदि के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कर भाजपा के लिए वोट मांगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *