महिलाएं संवेदनशीलता से करे डाटा तैयार करने का कार्य

मिशन खुशियां महत्वाकांक्षी योजना  : जिलाधिकारी
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री की पहल पर जनपद मे मिशन खुशियां कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जेसीस पब्लिक स्कूल में आंगनबाडी कार्यकत्री, आशा, फैसीलेटर, आशा कोर्डिनेटर, आंगनबाडी सुपरवाईजर व सीडीपीओ की जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे कार्यशाला का आयोेजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा मिशन खुशियां महत्वाकांक्षी योजना है। जिन लोगो की पहंच सरकार तक नही है, लेकिन वे आशा, आंगनबाडी व एएनएम को जानते है इन्हे भी योजनाओ से लाभान्वित किया जा सकता है। उन्होने कहा समाज के हित मे कार्य करना हम सबका दायित्व है यह कार्य ड्यूटी के साथ-साथ अधिक समाज सेवा का है। उन्होने कहा महिलाएं संवेदनशीन होती है इसलिए घर-घर जाकर डाटा तैयार करने का कार्य उन्हे दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा इस कार्य को संवेदनशीलता से करे, आप द्वारा जो डाटा लाये जायंेगे भविष्य के लिए वह बहुत उपयोगी होंगे। उन्होने कहा इसे एक मिशन के रूप मे ले। आप लोगो के द्वारा जो भी मेहनत की जायेगी, उससे गरीब तबके के लोगो को योजनाओ का लाभ मिलेगा। इस कार्य मे जिला प्रशासन की टीम पूरा सहयोग करेगी।
इस अवसर पर विडियो कांफ्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री ़ित्रवेन्द्र सिंह रावत ने कहा मिशन खुशियां समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की महत्वपूर्ण कडी है। उन्होने कहा आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री व एएनएम की पहुंच गांव-गांव तक है। उन्होने कहा गांव के सही आंकडे लाये जाए ताकि वंचित लोगो को भी सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जा सके।
कार्यशाला मे जिलाधिकारी ने कहा 10 जनवरी से घर-घर जाकर आंकडे लाये जाने है। आज कार्यशाला मे जो भी बताया जा रहा है उसे समझ ले कही पर कोई शंका हो उसका समाधान अवश्य कराये। उन्होने कहा इस सर्वे फार्म को बनाने मे 08 माह का समय लगा है। उन्होने कहा सर्वे फार्म जब भरकर आयेगा उसका डाटाबेस बनाकर आॅनलाईन किया जायेगा। उन्होने कहा अप्रेल 2019 से डाटाबेस के आधार पर छूटे हुए पात्र व्यक्तियो को योजनाओ का लाभ देना शुरू कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री, एएनएम का लोगो को जानकारी देने के लिए सशक्त माध्यम है। उन्होने कहा वे फील्ड मे पारदर्शी कार्य करे ताकि वंचित लोगो को भी योजनाओ का लाभ मिल सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, जिम्मेदारी फाउन्डेशन की डायरेक्टर प्रिया शर्मा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला मे 850 से अधिक आंगनबाडी कार्यकत्री व आशा, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, एसडीएम नरेश दुर्गापाल, युक्ता मिश्रा, डा0 हरेन्द्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *