देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न पर जनपद स्तर पर प्रथम अपीलीय निवारण समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में कार्यालय स्थल पर महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मुद्दो पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को समिति द्वारा लिये गये निर्णयों के आधार पर मामलों में अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देष दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रोबेषन अधिकारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को उनके विभागीय स्तर पर की जाने वाली प्रक्रिया में तेजी से कार्य करने के निर्देष दिये। बैठक में वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) वीर सिंह बुदियाल, प्रभारी क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल, गैर सरकारी संगठन की सदस्य जानवी तिवारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।