नैनीताल । महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या ने महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव हल्द्वानी निवासी महक खान को एक मामले में जेल जाने के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया है। महक खान को भेजे निलंबन आदेश में श्रीमती आर्य ने कहा है कि सामाजिक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला कोई भी व्यक्ति कांग्रेस पार्टी का सदस्य नहीं रह सकता है। महक को चूंकि पुलिस ने आरोपित किया है, इसलिए कानूनी कार्यवाही पूरी होने तक उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनसे पार्टी को स्पष्टीकरण देने को भी कहा गया है ताकि महिला कांग्रेस आगे की कार्रवाई करे।