देहरादून। भाजपा प्रदेष मीडिया प्रमुख डाॅ देवेन्द्र भसीन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की संस्तुती से महिला मोर्चा की पाॅच सदस्यीय प्रदेश स्तरीय संयोजक मण्डल का गठन किया गया। यह संयोजक मण्डल महिला मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों का संचालन करेगा।
पाॅच सदस्यीय संयोजक मण्डल में श्रीमती ऋतु खण्डूडी विधायक यमकेष्वर, श्रीमती नीरू देवी, श्रीमती अनुराधा वालिया, श्रीमती षान्ति मेहरा, तथा श्रीमती हेमा जोषी हैं। डाॅ. भसीन ने बताया कि लोकसभा चुनाव की दृश्टि से श्रीमती ऋतु खण्डूडी को पौड़ी लोकसभा, श्रीमती नीरू देवी को टिहरी लोकसभा, श्रीमती अनुराधा वालिया को हरिद्वार लोकसभा, श्रीमती षान्ति मेहरा को नैनीताल लोकसभा तथा श्रीमती हेमा जोषी को अल्मोड़ा लोकसभा का महिला मोर्चा समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है।