देहरादून। मेजर उप कमान अधिकारी पी.एस ताउथांग ने अवगत कराया है आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुती देने वाले वीर सपुतों को समर्पित और समाज में देशभक्ति की भवना जगाने हेतु राजकीय महाविद्यालय परिसर ऋषिकेश में 3-4 अगस्त 2017 को भारतीय सेना एक भव्य मिलिट्री बैंड तथा पाइप बैंड का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि गरूड़ डिविजन द्वारा युवकों में देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में ऋषिकेश के निकटवर्ती गावों में निवास कर रहे नागरिकों को भी इस भव्य वार्षिक समारोह में आमंत्रित किया गया है। उन्होने अवगत कराया कि यह पाईप बैण्ड डिस्पले स्वतंत्रता दिवस समारोह का एक भाग है जो 15 अगस्त 2017 को ध्वजारोहण व सेना तथा अर्धसैनिक बलों द्वारा राष्ट्रीय घ्वज को को सलामी के साथ सम्पन्न हो जाएगा।