देहरादून। सहायक निदेशक डेरी विकास विभाग देहरादून अनुराग मिश्र ने अवगत कराया है कि डेरी विकास विभाग के अन्तर्गत जिला नवाचार निधि योजना वर्ष 2016-17 में प्राप्त वित्तीय सहायता राशि के समक्ष कार्यदायी संस्था दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0, देहरादून (आंचल डेरी) द्वारा प्रथम बार जनपद में राजपुर विधानसभा में खुड़बुड़ा मौहल्ला स्थित आंचल मिल्क बूथ तथा रायपुर विधानसभा में विकासखण्ड रायपुर परिसर में स्थित आंचल मिल्क बूथ में अत्याधुनिक आटोमैटिक वैण्डिग मशीन(मिल्क ए.टी.एम.) स्थापित की गयी है।
उन्होने बताया कि 20 जनवरी 2018 को मिल्क ए.टी.एम मशीन का लोकार्पण विधानसभा राजपुर के खुड़बुड़ा मौहल्ला स्थित आंचल मिल्क बूथ में स्थानीय विधायक श्री खजानदास द्वारा प्रातः 11 बजे किया जायेगा तथा विधानसभा रायपुर में विकासखण्ड रायपुर परिसर में स्थित आंचल मिल्क बूथ में स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा दोपहर 1 बजे किया जायेगा।