रूद्रपुर। जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खैरवाल ने बताया है कि आगामी 30 अक्टूवर से आगामी एक माह तक समूचे जिले में मीजिल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 09 माह से 15 साल तक के हर बच्चे को मीजिल्स रूबेला का टीका लगाया जायेगा। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला षिक्षा अधिकारी समेत विभिन्न सम्ब्न्धित अधिकारियों को निर्देषित किया है कि मिजिल्स रूबेला अभियान हेतु संकल्प का व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि पोलियो की भांति हम अपने देष से मिजिल्स का खात्मा एवं रूबेला में नियन्त्रण प्राप्त कर सकें।