देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सोमवार को प्रातः 10 बजे आईटी पार्क, सहस्त्रधारा रोड़ स्थित आईटीडीए में आयेाजित कार्यक्रम में राज्य डाटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे। उत्तराखण्ड सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विकास अभिकरण द्वारा विकसित 3-टियर राज्य डाटा सेंटर, 100 प्रतिशत साॅफ्टवेयर आधारित हाईपर कन्वर्जड इन्फ्रास्ट्रक्चर (एचसीआई) तकनीक युक्त देश का पहला डाटा सेंटर है। इसमें सभी नागरिक केंद्रित सेवाओं की उपलब्धता होगी। इसमें 105 टैराबाईट फार्म है जिसे कि 12 पेटाबाईट तक विस्तारित किया जा सकता है।