पंतनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज पंतनगर एयरपोर्ट से कार द्वारा भीमताल नैनीताल को प्रस्थान किया। इस दौरान पंतनगर एयरपोर्ट पर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 सदानन्द दाते, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस की टुकडी द्वारा मुख्यमंत्री को गार्ड आॅफ आनर दिया गया।