देहरादून। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिव्य नौटियाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड को क्रि केट की मान्यता दिलाने के लिए बीसीसीआई की एजीएम से पहले पांडुचेरी के मुख्यमंत्री की तरह पत्र लिखने का आग्रह किया। जिससे पिछले 17 वर्षो से लंबित मान्यता के मामले का जल्द हल हो सके।
नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण को 17 साल बीत चुके है। लेकिन उत्तराखंड
क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिल पायी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य क्रि केट की भांति पांडुचेरी राज्य क्रिकेट की मान्यता का मामला बीसीसीआई के पास लंबित था। पांडुचेरी के मुख्यमंत्री ने पहल करते हुए बीसीसीआई को पत्र लिखा। मुख्यमंत्री के पत्र के संदर्भ में बीसीसीआई ने कमेटी भेजकर जमीनी हकीकत को जांच परख कर क्रिकेट को मान्यता प्रदान कर दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य क्रि केट की मान्यता का मामला भी लंबित है। इसलिए मुख्यमंत्री को अविलंब पहल करत हुए बीसीसीआई को पत्र लिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी 9 दिसंबर को बीसीसीआई की एजीएम है। ऐसे में अगर मुख्यमंत्री बीसीसीआई की एजीएम से पूर्व पत्र लिख देंगे तो मान्यता के मामले में बीसीसीआई सकारात्मक व ठोस कदम उठा सकता है।