देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारत रत्न पं.गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि पण्डित गोविंद बल्लभ पंत एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं समर्पित देशसेवी थे, जिन पर हमें गर्व है। उन्होने कुली बेगार तथा जमींदारी उन्मूलन के लिए भी निर्णायक लड़ाई लड़ी और समाज से इन बुराईयों को मिटाने में अहम भूमिका निभाई।