हरिद्वार। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री रावत 03 दिसम्बर को प्रातः 09.30 बजे देहरादून से हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 09.55 बजे रुड़की स्थित कोर काॅलेज ग्राउण्ड हैलीपैड पहंुचेगें। तदुपरान्त श्री रावत प्रातः 10 बजे से पूर्वाह्न 11.15 बजे तक कोर काॅलेज आॅफ रूड़की के 19वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। इसके पश्चात् श्री रावत पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक रुड़की स्थित नेहरु स्टेडियम में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजनान्तर्गत किसानों को ऋण वितरण करेगें। श्री रावत अपराह्न 12.45 बजे बीईजी हैलीपैड रुड़की से हैलीकाॅप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेगें।।