अहमदाबाद। विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया ने दावा किया कि उन्हें फर्जी पुलिस मुठभेड़ में अपनी हत्या की आशंका है। इसी के चलते वह गुपचुप ढंग से हवाई अड्डे से राजस्थान जाने के लिए निकले थे। इस दौरान तबीयत बिगड़ने से वह बेहोश हो गए।
यहां एक निजी अस्पताल में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि समय आने पर सबूत के साथ इस बात का खुलासा करेंगे कि कौन उनकी आवाज दबाने का और उन्हें जेल भेजने का लंबे समय से षडयंत्र कर रहा है। उन्होंने इस बात पर हैरत जताई कि उनके खिलाफ राजस्थान पुलिस के वारंट की जानकारी वहां की मुख्यमंत्री या गृहमंत्री को क्यों नहीं थी। तोगड़िया के खिलाफ राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर शहर की एक अदालत ने लगभग एक दशक पुराने निषेधाज्ञा के उल्लंघन के एक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था जिसको लेकर वहां की पुलिस सोमवार को यहां उनके आवास पर आयी थी। उनके यहां नहीं मिलने पर वह लौट गई थी। लगभग इसी समय दिन के पौने 11 बजे से वह लापता हो गए थे। क्राइम ब्रांच ने उन्हें ढूंढने के लिए विशेष टीमें गठित की थी। बाद में रात नौ बज कर 20 मिनट पर वह बेहोश अवस्था में शहर के कोतरपुर इलाके से मिले।