देहरादून। टिहरी लोकसभा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के संबंध में भाजपा के केंद्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सहसपुर और कैंट विधान सभा में जनसभा को संबोधित किया। कैंट विधानसभा के चोरखाला में उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया ।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन होकर चुनाव में जोर आजमाइश कर रही है । जनता कांग्रेस के नेताओं की बातों को गंभीरता से भी नहीं ले रही है। इसलिए कांग्रेस के नेता भ्रम की स्थिति पैदा करने का प्रयास कर रही हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा का सबका साथ ,सबका विकास का नारा सुनामी लाने वाला है । हर वर्ग हर समाज का मोदी जी को साथ मिल रहा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता फराज खान एवं संचालन इमरान उद्दीन ने किया। जनसभा में कैंट विधायक हरबंस कपूर , महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शादाब शम्स, मंडल अध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर, प्रेम नगर मंडल अध्यक्ष हरीश कोहली, महामंत्री पी एल सेठ, बबलू बंसल, राज्यमंत्री शमीम आलम , बीना उनियाल, बीना विष्ट, परवेज मग्गू, एचपी श्रीवास्तव, विकास केनवाल, युदेश यादव, कुलदीप विनायक ,फरदीन खान ,आर पी भट्ट रितु मित्रा, पूनम शर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।