मैक्स अस्पताल : इस जगह का लाइसेंस रद्द

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि नवजात शिशु को मृत बताने वाले शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही कतई स्वीकार्य नहीं है।
शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जैन ने कहा कि इस मामले की अंतिम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें अस्पताल की लापरवाही पाई गई है। आपराधिक लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अस्पताल को पहले भी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों का इलाज नहीं करने को लेकर तीन बार नोटिस भेजे गए थे। अस्पताल को आदतन अपराधी करार देते हुए (शेष पेज 15)स्वास्य मंत्री ने कहा कि यहां अब नए मरीज भर्ती नहीं किए जाएंगे, अस्पताल चाहे तो पुराने मरीजों का उपचार जारी रख सकता है या उन्हें और कहीं शिफ्ट कर सकता है। उधर दिल्ली पुलिस ने अस्पताल प्रशासन को नोटिस भेजकर तीन दिन में अपना पक्ष रखने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *