मैनुअल स्केवेंजरों के सर्वेक्षण को रोस्टर जारी

रूद्रपुर। नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने बताया कि भारत सरकार मैनुअल स्केवेंजर अधिनियम 2013 की परिभाषा के अनुसार जनपद में मैनुअल स्केवेंजरों का सर्वेक्षण हेतु रोस्टर जारी कर दिया गया है। नगर आयुक्त ने रोस्टर के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सितारगंज, खटीमा, नानकमत्ता व शक्तिगढ़ के लिए 05 मई को सितारगंज सभागार में तथा नगर निगम रूद्रपुर, किच्छा, गूलरभोज, दिनेशपुर, गदरपुर, बाजपुर, सुल्तानपुर पट्टी के लिए 07 मई को नगर निगम रूद्रपुर में और काशीपुर नगर निगम, महुआखेड़ागंज, महुआडाबरा, जसपुर के लिए 08 मई को नगर निगम परिसर काशीपुर में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दावा करने वाले व्यक्तियों को अपने साथ एक पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, बीपीएल कार्ड आदि की छायाप्रति व मूल प्रति के साथ ही कोई दस्तावेज/आपके स्वयं के द्वारा दी गयी प्रस्तुतिकरण जो मैनुअल स्केवेंजर होने के दावे का समर्थन करता हो। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सूत्र डाॅ.अविनाश खन्ना के मोबाईल नम्बर 7310801425 पर, संजीव महरोत्रा के मोबाईल नम्बर 7455801555 पर, डीके तिवारी के मोबाईल नम्बर 9411282706 पर व महेश वर्धनान के माईबल नम्बर पर 8279917996 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *