मैनुवल स्केवेजरों का सर्वेक्षण

देहरादून। जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि भारत सरकार मैनुअल स्केवेंजर अधिनियम 2013 के अनुसार मैनुवल स्केवेजरों का सर्वेक्षण कर रही है। उन्होने अवगत कराया कि जनपद में मैनुअल स्केवेंजरों का सर्वेक्षण हेतु शिविर का आयोजन 24 अपै्रल से 25 अपै्रल 2018 को नगर निगम कार्यालय ऋषिकेश में, 1 मई 2018 को नगर पालिका परिषद डोईवाला में, 6 मई से 7 मई 2018 तक नगर पालिका परिषद विकासनगर में तथा 13 मई से 15 मई तक शिवाजी धर्मशाला देहरादून में किया जायेगा सभी स्थानों पर शिविर   प्रातः 10 बजे से 5 बजे शिविर का आयोजन किया  जा जायेगा।
उन्होने कहा कि जो व्यक्ति वर्ष 2013 या इसके बाद स्केवेंजिगं में लिप्त रहे हैं। वे सर्वे पहचान शिविर में ऐसा काई दस्तावेज जो दी गई प्रस्तुतीकरण जो मैनुअल स्केवेजर होने/ रहने के दावे का समर्थन करता हो के साथ पासपोर्ट साईज फोटो एवं बैंक पासबुक, आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड, या अन्य पहचान पत्र, राशन कार्ड की छायाप्रति एवं मूल कापी के साथ शिविर में प्रतिभाग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *