देहरादून। दैवीय आपदा/सार्ट सर्किट से हुई आगजनी एवं भगदड़ की घटना से निपटने के लिए 2 नवम्बर को होने वाली माॅकड्रिल को लेकर जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में बैठक हुई।
बैठक में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देषित किया कि सभी नामित अधिकारियों को आपदा की सूचना मिलते ही स्टेजिंग एरिया में एकत्र हो जायें तथा अपने-2 विभाग में उपलब्ध संषाधनों सहित स्टैण्डर्ड आपूर्चूनिटी प्लान के तहत कार्य आरम्भ कर दें। जिलाधिकारी ने कहा कि घटना में घायल लोगों को तत्काल उपचार दिलाने हेतु दून चिकित्सालय में नामित अधिकारी सभी चिकित्सक, पैरामैडिक्स, एम्बुलेंस की तैयारी परख लें ताकि प्रभावित क्षेत्रों में आपदा के गोल्डन आवर में प्रभावितों को उपचार दिलाकर अधिक से अधिक चिकित्सा की जा सके।
बैठक में विषेशज्ञ आई.आर.एस प्रषिक्षण श्री बी.बी गणनायक ने निर्देष दिये कि सभी नोडल अधिकारी आई.आर.एस सिस्टम से कार्य करना आरम्भ कर दें तथा फार्म-01 में घटना का विवरण तथा तुरन्त कार्यवाही का विवरण उल्लिखित कर दें तथा सार्ट सर्किट हुई आगजनी का प्रथम बुलेटिन सूचना अधिकारी स्टेजिंग एरिया से जारी करा दें, ताकि मीडिया के माध्यम से लोगों को सही स्थिति का पता चल सके। तथा इन्सीडेन्ट कमान्डेन्ट को तुरन्त मीडिया बी्रफिंग करावायें। सभी राहत वाहन/एम्बुलेंस वाहनों को यातायात कन्ट्रोल आफीसर्स रूट चार्ट की जानकारी देगें। तथा दून चिकित्सा अधीक्षक घटना में प्रभावितों के सम्बन्ध में इन्सीडंेंट कमांडेन्ट को अवगत कराते रहेगें।
बैठक में विषेशज्ञ ने अवगत कराया कि माॅक अभ्यास षहर के तीन क्षेत्र जिसमें एस्लेहाॅल का ओरियन्ट सिनेमा दूसरा क्रास रोड माॅल का पीवीआर सिनेमा, तथा तीसरा कनाट पैलेस का नटराज सिनेमाहाल रहेगा। तथा प्रत्येक स्थान पर 5-5 एक्बुलेंस घायलों को उपचारार्थ दून चिकित्सालय लायेगी। उन्होने कहा कि नागरिक सुरक्षा संगठन के 50 वालिन्टियर्स इस अवसर पर तैनात रहें। बैठक में उन्होने कहा कि इस माॅक अभ्यास में दून मैडिकल कालेज, जिला प्रषासन, आपदा प्रबन्धन विभाग तथा यातायात पुलिस एवं सामान्य पुलिस, 108 की सेवाएं, एस.डी.आर.एफ, नागरिक सुरक्षा एवं आम्र्ड फोर्स तथा आईटीबीपी के जवान तथा अधिकारी सम्मिलित होंगे।
उन्होने बैठक में अवगत कराया कि उक्त तीन स्थानों पर यह अभ्यास होगा जिसका निष्चित समय 6.30 बजे सांय होगा। माॅक अभ्यास में 6 आब्जर्वर तैनात किये जायेंगे, जिसमं 3 दून चिकित्सालय, जिसमें चीफ को कार्डिनेषन सेन्टर के दून चिकित्सालय तथा 1 आब्जर्वर ट्रीटमैन्ट साईज पर और आई.एल.ओ आफ दून चिकित्सालय में रहेगा। उन्होने बताया कि उक्त आपदा के पष्चात दून चिकत्सालय में में मरीजों को देखने वीआईपी विसिट भी रहेगा। जिसमें दून चिकत्सालय की ओर से एक लाईजन अधिकारी भी तैनात रहेगा। उन्होने गाड़ियों की समुचित व्यवस्था के लिए आरटीओ को जिलाधिकारी की ओर से निर्देषित करवाया। उन्होने कहा कि समस्त अधिकारियांे के दूररभाश न0 एक-दूसरे के पास मौजूद हाने चाहिएं तथा सर्तकता एवं फूर्ति के साथ आपदा का सामना करने के लिए मुस्तैद रहें। उन्होने कहा कि इस अवसर पर समस्त तैनात अधिकारी आई.आर.एस फार्म 001, 004, 005 तथा 011 पर सूचनाएं भरकर सभी आब्र्जवर को सूचनाएं प्रेशित करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल, एडीएम वित्त राजस्व वीर सिंह बुदियाल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ दीपषिखा रावत, जिला सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी, जल संस्थान, विद्युत, नागरिक सुरक्षा अधिकारी तथा दून चिकित्सालय के अधिकारी मौजूद थे।