नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट के विस्तार से ऐन पहले मंत्रिमंडल छोड़ने का सिलसिला जारी है। अब तक चार मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफे दे दिए हैं। इस्तीफा देने वालों में राजीव प्रताप रूडी, महेंद्र नाथ पांडे और फग्गन सिंह कुलस्ते के बाद अब संजीव बालियान ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही कलराज मिश्रा, सुरेश प्रभु और उमा भारती ने भी इस्तीफे की पेशकश की है।
जिन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है या इस्तीफे की पेशकश की है उनमें-
शिक्षा राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय यूपी बीजेपी के अध्यक्ष बनाए गए हैं।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अमित शाह के कहने पर पीएम को इस्तीफा सौंप दिया है।
राजीव प्रताप रूडी ने भी अमित शाह के कहने पर पीएम को इस्तीफा सौंप दिया है।
गंगा सफाई मंत्री उमा भारती 15 दिन पहले ही खराब सेहत की वजह से इस्तीफे की पेशकश कर चुकी हैं।
कलराज मिश्रा भी इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी पहले ही इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं।