देहरादून। मोबाइल चोरी के आरोपित को डालनवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपित ने दशहरे मेले और एक कार से यह मोबाइल चोरी किए थे। आरोपित के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। डालनवाला पुलिस के अनुसार परेड ग्राउंड के पास खड़ा एक युवक मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में अपना नाम सुनील कुमार कोहली निवासी केशवपुरी डैशवाला डोईवाला बताते हुए उसने स्वीकार किया कि दोनों मोबाइल चोरी के हैं। सुनील ने बताया कि एक मोबाइल उसने परेड ग्राउण्ड में दशहरा मेले के दिन एक शख्स की जेब से चुराया था। दूसरा मोबाइल तीन महीने पहले ईसी रोड पर खड़ी कार से चुराया था। दशहरा मेले से चुराए गए मोबाइल के बाबत बुद्धदेव शर्मा निवासी नालापानी रोड ने केस दर्ज करवाया था।