मुंबई। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में सिद्धार्थ मोहंती ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया। कंपनी ने बताया कि इससे पहले मोहंती एलआईसी में कार्यकारी निदेशक (विधि) के पद पर थे। वह वर्ष 1985 में एलआईसी से जुड़े थे और करीब साढ़े तीन दशक में विपणन, मानव संसाधन, निवेश एवं विघि विभागों में सेवाएं दे चुके हैं। मोहंती ने विधि में स्नातक की उपाधि ली है और राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर हैं। कारोबार प्रबंधन में भी वह स्नातकोत्तर हैं।