देहरादून। बारिश व बर्फबारी कोे लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर भविष्यवाणी की है। विभाग के दावों पर विश्वास किया जाए तो सूबे के तीन जनपदों में ऊंचाई वालें इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। मैदानी जनपदों में आंशिक बादल छाने (बारिश नही) की बात विभाग की ओर सेे कही गयी है।
मौसम विभाग ने तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।विभाग का पूर्वानुमान है कि कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हालांकि मैदानी जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। राजधानी में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। बादल आने से तापमान में गिरावट आ सकती है। वहीं, उत्तराखंड के चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भी बुधवार को बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है।