देहरादून। प्रदेश में बारिश का दौर फिलहाल चलता रहेगा। मौसम विभाग ने शनिवार से तीन दिन तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही छह जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश की बौछार पड़ने की चेतावनी दी गई है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से निरंतर बारिश हो रही है। बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देहरादून में शुक्रवार को सुबह से आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहे, जिसके चलते लोगों को दिनभर उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ा। अपराह्न बाद आंशिक रूप से छाये बादलों ने अपना रंग बदला। जिसके बाद देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में कई जगह तेज बारिश के दौर चले। जिससे दिनभर की उमस से लोगों को हल्की राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक 21 से 23 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश की बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया है।