युवक कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू

देहरादून। अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अवीद कश्मीरी एवं प्रदेश युवा अध्यक्ष भुवन कापड़ी की उपस्थिति में युवा कांग्रेस ने सदस्यता अभियान शुरू किया। संगठन के आगामी चुनावों के लिए इस अभियान की शुरुआत की गयी।सदस्यता अभियान शुरू करते हुए प्रदेश चुनाव अधिकारी सतीश राठौर ने युवा कांग्रेस के सदस्यों को जागरूक करते हुए चुनाव पण्राली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस की सदस्यता ऑन लाईन तथा ऑफलाईन होगी। ऑन लाईन के लिए सदस्यता शुल्क 75 रुपये तथा ऑफलाईन का सदस्यता शुल्क 125 रुपये रखा गया है। एक सक्रिय सदस्य को अपने पीछे चार प्राथमिक सदस्य बनाने आवश्यक होंगे। युवा कांग्रेस के सदस्य के लिए आयु सीमा नंवबर 1983 से 31 दिसंबर 2000 के बीच की पैदाइश रखी गयी है। चुनाव कमिश्नर राजकुमार कटारिया ने कहा कि चुनाव पारदर्शी एवं साफ सुथरी पण्राली के तहत किये जायेंगे। चुनाव में हर वर्ग के युवाओं को अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों के लिए युवा कांग्रेस में अधिक संभावनायें हैं वे प्रदेश ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर तक जा सकते हैं। प्रदेश युवा अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए अपने अनुभव बताये। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने युवा कांग्रेस में चुनाव पण्राली लागू कर हर वर्ग के युवा को आगे बढने का अवसर दिया है। प्रदेश के हर जिले से युवा कांग्रेस के सदस्य सदस्यता अभियान में बढचढ कर भाग लेंगे। जनपद हरिद्वार एवं चम्पावत को अनुसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इस अवसर पर राकेश नेगी, विक्रम सिंह रावत, जसविन्दर सिंह गोगी, विनीत भट्ट, सतीष आर्यन, रितेश क्षेत्री, विकास नेगी, भूपेन्द्र नेगी, आयुष सेमवाल, संदीप चमोली, सुमित खन्ना, विपुल गौड, अंकिता राजपूत, अंजली चमोली, मोहन भण्डारी, श्याम सिंह चौहान, नित्यानन्द आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *