देहरादून। उत्तराखंड मुक्त विविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि ईद के चलते 16 जून को होने वाली परीक्षा 28 जून को सभी स्थानों पर होगी। परीक्षा का समय व सत्र यथावत रहेगा। इसके अलावा हरिद्वार में योग प्रथम वर्ष के बैचलर व डिप्लोमाधारियों की 13 जून को प्रस्तावित परीक्षा के केन्द्र में परिवर्तन किया गया। उक्त परीक्षा स्वामी दर्शनांनद इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेंजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी के बजाय एचईसी इंस्टीटय़ूट जगजीतपुर (हरिद्वार) में सम्पन्न होगी।