कोटद्वार। उत्तराखंड के काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कोटद्वार के विकास व सीमांकन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नजीबाबाद शुगर मिल में मिले। डा. रावत ने यूपी के उत्तराखंड से लगे सीमावर्ती गांवों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी को लिखित प्रस्ताव दिये। साथ ही वन मंत्री ने यूपी सरकार से कोटद्वार को नगर निगम बनने के मध्य यूपी से लगे वन भूमि से दो हेक्टेयर भूमि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान तथा यूपी व उत्तराखंड की लाइफ लाइन नजीबाबाद से चिड़ियापुर कोदोनों प्रदेश को इस्तेमाल करने के बावत में पत्र सौंपा। वन मंत्री ने उनसे आग्रह किया कि जब तक लालढांग चिल्लरखाल व कालागढ़ रामनगर मार्ग नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से किलेरेन्स होता है, तब तक इसे सामुहिक इस्तेमाल करने की बात कही और कौडिया से नजीबाबाद को जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग के पुलों की मरम्मत करने की मांग की।