देहरादून। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को छावनी परिषद क्लेमेंटटाउन में 15.60 करोड़ की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास व भूमि पूजन किया। योजना के तहत छावनी परिषद क्लमेंटटाउन सात वाडरे के अंतर्गत मोरोवाला, भारूवाला, गुरुद्वारा कालोनी, सोसायटी एरिया, टर्नर रोड, चांचक, डकोटा और पोस्ट आफिस लाइन आदि क्षेत्रों में रहने वाली करीब 30 लाख की आबादी को पेयजल की आपूर्ति होगी। वर्तमान में इन क्षेत्रों में पीने के पानी के लिए हैंडपंप का अधिक प्रयोग किया जाता है। क्षेत्रवासी पिछले लंबे समय से पेयजल आपूत्तर्ि हेतु योजना बनाये जाने की मांग कर रहे थे। रक्षा मंत्री ने परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा। उन्होंने शहीद जसवंत सिंह की प्रतिमा पर भी पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसैमौके पर सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक, छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सुभाष पंवर, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष व सभासद भूपेन्द्र कंडारी, भाजपा के मंडल महामंत्री महेश पांडे, कैंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी मोहम्मद समीर इस्लाम, पार्षद सतीश कश्यप, सभासद बीना नौटियाल, बिनोद कुमार व बृजेश गुप्ता उपस्थित रहे।