देहरादून। ‘रधुपति राधव राजा राम, गाड़ी मत चलाओ पी के जाम’, जी हां, कुछ इस तरह के स्लोगन यातायात नियमों की ओर आम जनमानस का ध्यान आकर्षित कर रहे है।
यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस अनूठे तरीको का प्रयोग करने में लगी हुई है, इन्ही में शामिल है कैंची स्लोगन्स। ट्रैफ़िक नियमों का पालन करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस पोस्टरों के बजाय कुछ कैची स्लोगन्स इस्तेमाल कर रही है। देहरादून की सड़कों पर लगे यह पोस्टर ऐसे हैं, जो जो लोगों की नज़र में आ रहे हैं और यातायात नियमों की ओर उनका ध्यान जा रहा है। उत्तराखंड के डीआईजी (ट्रैफ़िक) केवल खुराना के अनुसार इन पोस्टरों की ओर लोगों का ध्यान जाए और उन्हें याद दिलाया जाए कि यातायात नियमों का पालन करना है।
विज्ञापन की तरह ट्रैफ़िक नियमों की याद दिलाने वाले स्लोगन अगर कैची नहीं होंगे तो लोगों का उनकी ओर ध्यान भी नहीं जाता है और इसीलिए इस तरह के स्लोगन्स इस्तेमाल करने का प्रयोग किया गया। इन पोस्टर्स को तैयार करने के पीछे डीआईजी (ट्रैफ़िक) का दिमाग है। और तो और उन्होंने यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एक ग़ज़ल भी लिख दी है।