देहरादून। राजकीय कार्मिकों का महंगाई भत्ता सात प्रतिशत से बढ़ाकर नौ प्रतिशत कर दिया है। सचिव वित्त अमित नेगी की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कार्मिकों को विगत जुलाई माह से दिया जाएगा। जबकि जुलाई से 30 सितम्बर तक की बढ़ी हुई धनराशि भविष्य निधि खाते में जमा की जायेगी। जबकि एक अक्टूबर से नगद भुगतान किया जायेगा। इसके साथ ही अशंदायी पेंशन योजना से आच्छादित कार्मिकों के अवशेष (एरियर) देयकों में से दस प्रतिशत धनराशि अंशदान पेंशन योजना के खातों में जमा की जायेगी।