देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन बुधवार से शुरू हो रहा है। अधिवेशन के दूसरे दिन संघ के चुनाव भी होंगे। इसके लिए शिक्षकों की ओर से पिछले कई दिनों से पूरी ताकत झोंकी गयी है।
देहरादून के लक्ष्मण भारती इंटर कालेज भंडारी बाग में आयोजित हो रहे अधिवेशन के लिए प्रदेशभर से शिक्षक प्रतिनिधि दून पहुंचने लगे हैं। संगठन की कमान संभालने के लिए जहां वर्तमान अध्यक्ष राम सिंह चौहान व पूर्व अध्यक्ष भीम सिंह भी मैदान में हैं, वहीं एलटी संघर्ष मोर्चा सहित कई अन्य गुटों का समर्थन पाने का दावा कर रहे डा. चंडी प्रसाद घिल्डियाल सहित सात प्रत्याशी मैदान में हैं। महामंत्री के पद पर वर्तमान महामंत्री डा. सोहन सिंह माजिला के सामने रमेश पैन्यूली व दिगम्बर सिंह रावत हैं। अध्यक्ष पद के लिए हालांकि पर्वतीय क्षेत्र से केके डिमरी को भी अच्छा समर्थन मिलने की बातें सामने आ रही हैं। अध्यक्ष पद के लिए राम सिंह चौहान, भीम सिंह, केके डिमरी व चंडी प्रसाद घिल्डियाल, राजकुमार चौधरी, सोनू मेहता व शिव सिंह नेगी अपने समर्थकों के साथ समर्थन जुटाने में लगे हैं। अधिवेशन के पहले दिन जहां संगठन की गतिविधियों को लेकर बातें होंगी और बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। वहीं पहले दिन चुनाव लड़ने के इच्छुक शिक्षक अपना नामांकन करेंगे। पहले दिन ही सभी का नामांकन हो जाएगा। इसके उपरांत 23 नवंबर को मतदान के साथ ही देर रात तक परिणाम घोषित किया जाएगा। चुनाव मैदान में उतर चुके शिक्षक नेताओं में से सभी का दावा है कि उन्हें बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है।