देहरादून। जनपद में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं मतदेय स्थलों के पुनर्निधारण, परिवर्धन एवं संशोधन उपरान्त नये संशोधित प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में आगामी 16 जुलाई 2018 को दोपहर बाद 1 बजे से समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय ने बताया है कि उक्त बैठक में बीएलए नियुक्त करने, मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन करने, अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों के जीर्णशीर्ण स्थलों के संशोधन प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही 1 सितम्बर 2018 को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किये जाने को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ वार्ता की जायेगी।